January 23, 2025

खजुराहो मातंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर सांसद खजुराहो बीडी शर्मा ने की पूजा अर्चना

0

खजुराहो मातंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर सांसद खजुराहो बीडी शर्मा ने की पूजा अर्चना

भगवान मतंगेश्वर का विशेष आशीर्वाद है- विष्णु दत्त शर्मा


खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज खजुराहो पहुंचे जहां उन्होंने भगवान मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना व आरती करके भगवान मतंगेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन चुनाव प्रारंभ हुए थे उस दिन भी भगवान मंतगेश्वर का आशीर्वाद लिया था, पर्चा दाखिल किया तो भी भगवान का आशीर्वाद लिया और जीतने के बाद आज फिर उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ, भगवान मतंगेश्वर की विशेष कृपा उन पर है इसलिए आज आप सभी के आशीर्वाद से हम इस मुकाम में हैं, वहीं उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से हम सभी के लिए गौरव की बात है ।
इस अवसर पर खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के अलावा दमोह सांसद राहुल लोधी, मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया, लोकसभा प्रभारी सदानंद गौतम, जिला अध्यक्ष चंद्रभान गौतम, खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू अवस्थी, राजनगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, वरिष्ठ नेता हरनारायण अवस्थी, मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, पप्पू चौरसिया, अरविंद त्रिपाठी, मुकेश पांडे, अशोक दुबे, अवध अवस्थी, सुबोध पटेरिया, पंडित सुधीर शर्मा, बृज गोपाल अवस्थी, कल्लू सोनी, श्रीकांत मिश्रा, भैया जी अचनार, ब्रिज गोपाल अवस्थी (टिकरी), दीपक अग्निहोत्री, पंकज अग्निहोत्री सहित सैकड़ो भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *