September 21, 2024

चोरो ने जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ दिया पुलिस को चुनौती

0

चोरो ने जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ दिया पुलिस को चुनौती

40 से 50 ग्राम सोने का जेवरात सहित 45 से 50 हजार नगद पर चोरो ने किया हाथ साफ

म्योरपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह (शिक्षक)के घर मे चोरो ने दिया चोरी को अंजाम

3 से साढ़े तीन लाख रुपये की हुई चोरी

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हवाईपट्टी गेट से महज सौ मीटर दूरी पर कस्बा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह के घर शनिवार की रात्रि में चोरो ने जेवर सहित नगदी पर हाथ साथ कर रफूचक्कर हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पत्नी का सोने का चैन, दो अंगूठी,मंगल सूत्र,पौजेब, कान का झुमका,सहित पैतालीस से 50 हजार रुपये नगद थी सुबह 4 बजे बेटी को बनारस जाना था बेटी उठी यो दरवाजा बंद देख चिल्लाई तो हम लोग उठे घर को चेक किये तो अलमारी टूटा देख भौचक रह गए अलमारी से नगदी सहित पूरा जेवर गायब था। चोरो द्वारा गिरमिट औजार से घर का पीछे का दरवाजा को खोला गया था एवं चोरो द्वारा पूरे घर की तलासी ले कर जिस कमरे में जेवर सहित नगद था उसी कमरे में उन्होंने चोरी को अंजाम दिया बता दे कि म्योरपुर कस्बा में चोरो ने चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
म्योरपुर पुलिस द्वारा पहले रात्रि में गुरुद्वारा मोड़ से पंडित बस्ती व हवाईपट्टी मोड़ से लेकर हिन्डाल्को पार्क तक जवानों का रात्रि गस्त पैदल लगता था अब सिर्फ लीलासी मोड़ पर ही एक या दो जवान रहते है कस्बा में गश्त न होने के कारण भी चोरो के हौसला बुलंद हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले ट्रेक्टर की बैटरी व सौर्य ऊर्जा वाली लाइट की बैटरी चोरो द्वारा चोरी किया जाता था अब घरों में चोरी हो रही है यह बहुत चिन्ता का विषय है ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए मन बढ़ चोरो को पकड़ पर्दाफाश किये जाने की मांग की है।
पीड़ित द्वारा तुरन्त चोरी की घटना की लिखित सूचना म्योरपुर थाने को दिया गया सूचना पर पहुचे थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह एसआई साजिद यादव मौके पर पहुच स्तिथि का जायजा लिया एवं आश्वासन दिया चोरी का पता जल्द लगाया जाएगा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *