लवकुश नगर आई जन आशीर्वाद यात्रा में जिला बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने बंद किए प्रतिष्ठान
लवकुशनगर जिला बनाओ की मांग को लेकर नगर का पूरा मार्केट बंद,जिला नहीं तो वोट नही के लगे नारे, लवकुश नगर आई जन आशीर्वाद यात्रा को झेलने पड़े नगरवासियों के तीखे तेवर सैकड़ों लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर की लवकुश नगर जिला बनाने की मांग