October 14, 2024

एसटीएफ ने गांजा तश्करी कर रहे 07 अभियुक्तो को वाहन सहित गिरफ्तार किया

0

एसटीएफ ने गांजा तश्करी कर रहे 07 अभियुक्तो को वाहन सहित गिरफ्तार किया

दुद्धी सोनभद्र/क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गोंड के कुशल निर्देशन में सोमवार की रात्रि उड़ीसा से अलीगढ़ ले जा रहे 01 कुण्टल 34 किलो ग्राम अवैध गांजा को वाहन सहित मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज कोतवाली पुलिस की संयुक्त गठित टीम ने गांजा तश्करी कर रहे 07 अभियुक्तो को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने माल जब्त करके सभी अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट तहत न्यायालय भेज दिया|

मंगलवार के दोपहर 1 बजे सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में इबने हसन खान,शारदा प्रसाद उर्फ नन्दू ,मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, अविनाश उर्फ काना, राज कुमार सिंह कुल 7 अभियुक्तों को एक डीसीएम व एक बलेनो कार के साथ दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड -रनटोला मार्ग पर एक निजी कोल स्टोर से 300 मीटर पहले ग्राम दुमहान से सोमवार की रात्रि 10.30 बजे घेर कर पकड़ लिया गया|जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एसटीएफ उ0नि0 रणवेन्द्र कुमार सिंह प्रयागरज के लिखित तहरीर पर NDPS Act का मामला पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्तो को मा0 न्यायालय भेजा गया|

बरामदगी में 01 कुण्टल 34 किलो ग्राम नजायज गांजा जिसकी कीमत लगभग 17 लाख सहित वाहन ट्रक नं0 UP 25 ET 4010 ,बलेनो UP 81 CY 5804 को पुलिस ने जब्त किया है |टीम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह , कमलनयन दुबे , उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी श्रीकान्त यादव, जनमेजय कुशवाहा व एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक रणेन्द्रकुमार सिंह , मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह, किशनचन्द्र मौजूद रहें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे