मोहब्बत और प्यार दिवस के रूप अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन
प्रयागराज। आज दिनांक 19/6/2025 को अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग ने मंसूर अली पार्क के निकट मिठाई और फल का वितरण कर के जन नायक नेता प्रतिपक्ष *श्री राहुल गांधी* जी का जन्म दिवस मनाया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के नि० शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा राहुल गांधी एक मात्र नेता हैं जो नौजवानों, महिलाओं, बेरोजदारो, अल्पसंख्यको, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, शोषितों,वंचितों, सभी की हक और न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने और उनकी आवाज बुलन्द कर रहे हैं।
इस मौके पर मो हसीन ने बताया श्री राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पद यात्रा का उद्देश्य ही यही था कि लोगों के बीच से डर, भय दूर हो और हर एक हिन्दुस्तानी के दिलो में एक दूसरे के प्रति मोहब्बत और भाईचारा कायम रहे ताकि देश एक सूत्र से बधा रहे।
इस मौके पर अरशद अली, मो हसीन, महफूज अहमद, मो इमरान खान, जाहिद नेता, मो अल्तमस,गुलाम वारिस, मो लईक, मो अरशद, रचित नेगी, मोहित कुमार, पप्पू, मो ताहा, महेश यादव, और नफीस कुरैशी आदि मौजूद रहे।