पंचायतन पूजा व कलोप्त पूजा विधि पुस्तक का विमोचन
प्रयागराज: बाघंबरी मठ के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने बृहस्पतिवार को मठ बाघंबरी गद्दी में पंचायतन पूजा और कलोप्त पूजा विधि पुस्तक का विमोचन किया। बलवीर गिरी जी महाराज ने बताया कि दक्षिण के आचार्य पद्मनाभन और प्रोफेसर कृष्णमूर्ति की ओर से इस पुस्तक का निर्माण करवाया गया। इस पुस्तक के शोध और उसके प्रिंटिंग में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बलवीर गिरी जी महाराज ने बताया कि इस पुस्तक को उत्तर भारत और दक्षिण भारत दोनों पद्धतियों को मिलाकर तैयार किया गया है। मठ में जो परंपरागत पूजा होती है उसका पुराणों के साथ-साथ वेदोक्त मंत्रों का समावेश पुस्तक में कराया गया है। इसमें सनातन वैदिक परंपरा और पंचायतन विधि को दर्शाया गया है। यह पूजन में अति सहयोगी होगी।