July 9, 2025

बीएसपी को गर्त में कैसे ले जा रहे है मुख्य मण्डल प्रभारी

0

बीएसपी प्रयागराज मण्डल में भ्रष्टाचार चरम पर, बीएसपी को गर्त में कैसे ले जा रहे है मुख्य मण्डल प्रभारी

प्रयागराज। विधानसभा उपचुनाव फूलपुर में बीएसपी के जिम्मेदार मुख्य मण्डल प्रभारियों पर एक ओर जहां बडे पैमाने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर शिव बरन पासी का टिकट काटकर जितेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाना और भाजपा के प्रत्याशी से सांठ गांठ कर बीएसपी का वोट भाजपा को ट्रांसफर कराने का काम तत्समय रहे मुख्य मण्डल प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार, राजू गौतम, अमरेन्द्र भारतीय, जगन्नाथ पाल और ततकालीन जिलाध्यक्ष रहे पंकज कुमार गौतम ने किया का आरोप अप्रत्यक्ष रूप से लगाए जा रहे है। ताजा उदाहरण है मम्फोर्डगंज स्थित बीएसपी प्रयागराज मंडल का कार्यालय का हाउस टैक्स एवं बिजली का बिल जो लाखों में बकाया है और ओसा मंझनपुर कौशाम्बी स्थित बीएसपी का मण्डल कार्यालय की जमीन जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग बांदा के चौड़ीकरण से ओसा मंझनपुर स्थित बीएसपी कार्यालय की जमीन आराजी सांख्या 155 रकबा 0.0087 हेक्टे व आराजी संख्या 156 रकबा 0.0398 हेक्टे का लगभग बीस फीट पूर्वी हिस्सा चला गया जिसके बाबत क्रमशः ₹ 71476/- , ₹ 326984/- तथा चाहर दिवारी का ₹ 891700/- अर्थात कुल राशि ₹ 1290160/- बतौर मुआवजा ग्रामीण बैंक डोरवा शाखा के खाता संख्या 57310100011818 में तत्कालीन जिलाध्यक्ष रहे महेश चौधरी और मुख्य मंडल प्रभारी रहे राजू गौतम के खोले गए संयुक्त खाते मे स्थानांतरित किया जाता है। तत्कालीन मुख्य मण्डल प्रभारी राजू गौतम बीएसपी सुप्रीमो सुश्री बहन कुमारी मायावती के आंखों में धूल झोकते हुए उक्त राशि पार्टी फंड न जमा कर सीधे सीधे शतप्रतिशत राशि टुकडों टुकडों में निकाल कर गमन कर लिया। इसकी जानकारी बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव राजू गौतम के तथाकथित बहनोई मेवालाल गौतम और प्रयागराज मण्डल के मुख्य मंडल प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार के समकक्ष भी रखा गया। मम्फोर्डगंज स्थित बीएसपी मंडल कार्यालय को नौ माह से पूर्व जिलाध्यक्ष रहे पंकज कुमार गौतम ने किराए पर दे रखा है इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के समकक्ष रखा गया फिर भी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा ऐसे भष्टाचारी मुख्य मण्डल प्रभारियों को संरक्षण देते रहते हैं और उन्हीं के संकेत पर प्रयागराज मण्डल का मुख्य मण्डल प्रभारी और मण्डल प्रभारी तथा जिले के जिलाध्यक्ष बनाये रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *