उत्तर प्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिलों में होंगे भव्य कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिलों में होंगे भव्य कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। प्रदेशभर में 4,000 से अधिक स्थानों पर योग सत्र आयोजित होंगे, जिनमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पंचायतें और ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं। योग सप्ताह 15–21 जून के तहत सभी जिलों में जागरूकता गतिविधियाँ भी चल रही हैं…..लखनऊ विश्वविद्यालय 51,000 प्रतिभागियों के साथ रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है, जबकि गोरखनाथ मंदिर, संगम घाट, काशी, मथुरा जैसे प्रमुख स्थलों पर विशेष आयोजन होंगे। योग प्रशिक्षकों की तैनाती के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मदरसों तक कार्यक्रमों की श्रृंखला तय की गई है। राज्य सरकार ने मॉनिटरिंग व पुरस्कार वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है…….योग को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह आयोजन यूपी सरकार की एक बड़ी पहल मानी जा रही है………