February 13, 2025

बिजली विभाग की टीम ने सैदपुर में किया मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी करते 2 पर मुकदमा, सवा लाख की वसूली, 12 के बढ़े लोड

0

बिजली विभाग की टीम ने सैदपुर में किया मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी करते 2 पर मुकदमा, सवा लाख की वसूली, 12 के बढ़े लोड

गाज़ीपुर सैदपुर नगर के कई क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान उन्होंने 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किये। चेंकिंग के दौरान करीब 12 उपभोक्ताओं के मीटर पर विद्युत लोड ज्यादा पाए जाने पर उसे बढ़ाया गया। वहीं कई बकायेदारों से करीब सवा लाख रुपये के बकाए की वसूली भी की गई। इसके अलावा 2 ऐसे उपभोक्ता मिले, जिनके यहां मीटर बाईपास करके चलाया जा रहा था। उनके खिलाफ विभाग ने प्राथमिकी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को अलसुबह ही बिजली विभाग की टीम उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में निकल गयी। जहां एक-एक कर 25 लोगों के कनेक्शन की जांच की गई। जांच के दौरान उपभोक्ताओं में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। एसडीओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपने बकाए को जल्द से जल्द जमा कर दें, साथ ही जिनके यहां ज्यादा लोड है, वो मीटर पर लोड बढ़वा लें और कार्रवाई से बचें। सभी से अपील किया कि मीटर को किसी हाल में बाईपास न करें। इस मौके पर अवर अभियंता पत्तू यादव, लाइनमैन चंकी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे