दोबारा सांसद बनने पर आभार जताने सैदपुर पहुंचे अफजाल अंसारी, समारोह में मतदाताओं का जताया आभार
दोबारा सांसद बनने पर आभार जताने सैदपुर पहुंचे अफजाल अंसारी, समारोह में मतदाताओं का जताया आभार
गाज़ीपुर सैदपुर नगर के वार्ड 4 निवासी पूर्व सभासद इमरान अब्बासी के आवास पर सांसद अफजाल अंसारी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां सपा के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारी भी पहुंचे। इस दौरान दोबारा जीतकर संसद पहुंचने वाले अफजाल अंसारी का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सांसद ने अपनी जीत पर लोगों का आभार जताते हुए कहा कि गाजीपुर की जनता ने लोकतंत्र का सम्मान करते हुए जीत दिलाई है। कहा कि ये जीत जनता की है। सांसद ने कहा कि पूरी भाजपा मेरे पीछे पड़ गई थी लेकिन मेरे साथ जनता का साथ था और उन्होंने मुझे जीत दिलाई। इसके बाद लोगों ने माल्यार्पण कर सांसद का स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं से भी सांसद ने मुलाकात की। कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थीं। इस दौरान गीत संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश सचिव आनंद सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, कैलाशपति पांडेय, कमलेश यादव, छोटेलाल यादव, जलालुद्दीन, जफर एडवोकेट, मंसूर अंसारी आदि रहे।