October 14, 2024

दो दशकों के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में शुरू हुआ डिलीवरी आपरेशन

0

दो दशकों के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में शुरू हुआ डिलीवरी आपरेशन

प्रयागराज। शंकरगढ़ लगभग 20 वर्षों के बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर सीएमओ प्रयागराज डॉ आशु पांडेय के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के क्रम में अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह के प्रयासों से डॉ रीता सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा एक्टोपिक प्रेगनेसी, ओवेरियन सिस्ट एवं कॉर्ड अराउंड नेक डिलीवरी के जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किए गए।
अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ओटी संसाधनों से पूर्णतया सुसज्जित है और सामान्य परिस्थितियों में अधिकांश ऑपरेटिव प्रोसीजर अब सीएचसी पर किए जा सकेंगे।विकासखंड शंकरगढ़ पिछड़े ब्लॉक के रूप में जाना जाता है, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर ओटी की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को अन्यत्र जाने की असुविधा नहीं उठानी पड़ेगी। आज ओटी की क्रिया शीलता प्रारंभ होने में अधीक्षक के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 अनूप सिंह चिकित्साधिकारी, डॉ0 देवेंद्र, बीपीएम अभिषेक मिश्रा, सुनील यादव, संजय, काउंसिलर नंदलाल, अरविंद सिंह फार्मासिस्ट, शशीबाला सिंह स्टाफ नर्स एवं अन्य स्टाफ ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे