अज्ञात परिस्थितियों में 3 झोपड़ियों में लगी आग, लाखों कीमत का सामान खाक, जिंदा जली भैंस
अज्ञात परिस्थितियों में 3 झोपड़ियों में लगी आग, लाखों कीमत का सामान खाक, जिंदा जली भैंस
गाज़ीपुर करंडा। थानाक्षेत्र के मेदनीपुर गांव में अज्ञात कारणों से 3 झोपड़ियों में लगी आग के चलते भैंस की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं तीनों में रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। घंटों बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बाद में दमकल की भी गाड़ी मौके पर पहुंची। गांव निवासी कमलेश यादव, जितेंद्र यादव व शिवशंकर यादव झोपड़ी बनाकर उसमें सामान रखते और पशुओं को बांधते थे। इस बीच करीब 10 अचानक झोपड़ी से धुआं निकल रहा था तो लोग शोर मचाते हुए हुए पहुंचे और जब तक कुछ समझ पाते, अंदर ही आग ने विकराल रूप धारण करते हुए तीनों झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने पानी फेंकना शुरू किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, तब जाकर पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की इस घटना में जहां एक झोपड़ी में बंधी भैंस जिंदा जलकर राख हो गई, वहीं करीब 10 कुंतल अनाज, दो बाइक, एक साइकिल, भूसा, चारपाई, बिस्तर, पंखा, पानी का मोटर आदि लाखों रूपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी के बाद परिजन बिलख रहे थे।