March 26, 2025

वेटलैंड भूमि का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य – जिलाधिकारी

0

वेटलैंड भूमि का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य – जिलाधिकारी

सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा मझौली सागर तट पर विश्व वेटलैण्ड दिवस व वर्ल्ड फेस्टिवल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल जिलाधिकारी ने अपना संबोधन में व्यक्त किया।

अध्यक्षीय संबोधन में जयेद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मझौली सागर में तमाम प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं। उनकी सुरक्षा व इस वेटलैंड भूमि का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। क्योंकि वेटलैंड्स भूमि व जलाशयों में पक्षियों के लिए प्रचुर खाद्य पदार्थ प्राप्त होने से वेटलैंड का संवर्धन आवश्यक है । पुष्प कुमार के. प्रभागीय निदेशक ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया।उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच बर्ड फेस्टिवल व वेटलैंड्स पर भाषण, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में आर के डोंगरा, कमांडेंट एसएसबी, नितेश पांडे विधायक प्रतिनिधि, डॉ जीवन लाल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,सतीश कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी अमरनाथ सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़, सुशील कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा, शिवकुमार गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी ,इलियास अहमद क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा, पंकज त्रिपाठी जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति ,हिमाचल सिंह जेआरएफ ,डिप्टी रेंजर ओंकार नाथ बरुण,फॉरेस्टर जगदीश प्रसाद, निखिल कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र, फॉरेस्ट गार्ड महेश कुमार तथा सहायक मोहम्मद वारिस ,सुजीत कुमार सिंह समेत तमाम लोग व नागरिक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन व सहयोग सिद्धार्थ शंकर ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने क्या कहा सुनिए।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *