कोटेदार के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का जमकर प्रदर्शन, कार्यवाही की मांग पर अड़े ग्रामीण
कोटेदार के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का जमकर प्रदर्शन, कार्यवाही की मांग पर अड़े ग्रामीण
सोनभद्र के दुद्धी विकास खंड के फुलवार ग्राम पंचायत के कोटेदार के खिलाफ़ आज सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियो से कार्यवाही की मांग किया। कोटेदार पर आरोप है की अंगूठा लगवाकर राशन नही देते थे। इसके पहले भी ग्रामीणों की शिकायत अधिकारियो द्वारा जांच किया गया जिसमें कोटेदार दोषी पाया गया था पर कार्यवाही नहीं हुई जिससे नाराज़ ग्रामीणों ने आज ब्लाक पर इकठ्ठा होकर प्रर्दशन करते हुए जमकर नारेबाजी किया और जल्द कोटेदार को हटाकर कार्यवही की मांग किया।
दुद्धी विकास खंड के फुलवार ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण कार्ड धारकों ने हाथों में तख्ती लेकर जमकर प्रदर्शन किया। तख्ती पर स्लोगन लिखा हुआ था “फुलवार के जनता को न्याय दो” व “भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ कारवाई हो”। ग्रामीणों ने प्रर्दशन करते हुए कोटेदार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी किया और एसडीएम से कार्यवाही की मांग किया। वही एसडीएम के निर्देश पर मौके पर ज्ञापन लेने पहुचे सफ्लाई स्पेक्टर निर्मल सिंह ने कार्डधारकों समझा बुझाकर शांत करते हुए कार्यवाही की बात कहीं तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। आपूर्ति निरीक्षक के इस आश्वासन पर कार्डधारकों ने अपना ज्ञापन शौपा। लोगो के समस्या सुनते हुए कहा कि आप सभी कार्डधारकों को राशन दूसरे ग्राम पंचायत में नही लेने जाना पड़ेगा बल्कि आपके ग्राम पंचायत फुलवार में ही राशन का वितरण कराया जाएगा। जिससे आप सभी लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
आपको बता दे कि फुलवार के जनता द्वारा 19 जनवरी को कोटेदार का शिकायत किया गया था जिसकी मौके पर जांच करने पहुचे क्षेत्रीय विपरण अधिकारी के जांच में फुलवार कोटेदार दोषी पाये गये थे।
स्थानीय ग्रामीण भुल्लन राम व चिलवंती देवी ने बताया की कोटेदार द्वारा कई कई बार अंगूठा लगवाकर राशन नही दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीछले महीने 19 तारीख को सभी कार्ड धारकों द्वारा अधिकारियो से किया गया था। इस शिकायत के बाद अधिकारियो द्वारा जांच में फुलवार के कोटेदार दोषी पाया गया था । जिसपर कारवाई कर दुसरे कोटेदार की न्युक्ति करना चाहिए था पर अब तक ना कोटेदार को हटाया गया और ना ही नए कोटेदार की न्युक्ति की गईं जिससे हम सभी को राशन नही मिल पा रहा है। आज हम सभी लोग जब आधिकारियों का घेराव किए तब आधिकारी ने बताया की कार्यवाही किया जा रहा हैं एफआईआर के संतुति के लिए जिलाधिकारी महोदय को भेज दिया गया हैं। जल्द उक्त कोटेदार के खिलाफ कानूनी कारवाई किया जायेगा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा