लौह पुरुष “भारत रत्न” सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर एकता दौड़ तथा अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
सिविल डिफेन्स होमगार्ड ने ली शपथ
प्रयागराज, सिविल डिफेन्स डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र शर्मा के निर्देशन में शहीद चन्द्रशेखर आजाद मूर्ती स्थल सामने देश की एक्ता अखण्डा की शपथ ली उसके उपरान्त्र पार्क से एकता दौड़ को अवधेश चन्द्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। प्रिटिंग प्रेस मेडिकल चौराहा होते हुये प्रदर्शनी स्थल क्षेत्रीय अभिलेखागार कार्यालय पर समाप्त हुई। सिविल डिफेंस तथा पुलिस के अधिकारी, जवानों के साथ साथ अतिथियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज में सरदार पटेल विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसका उद्घाटन प्रो हेरम्ब चर्तुवेदी पूoविभागाधक्ष इ.वि.वि. प्रयागराज द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक उप नियत्रक राकेश तिवारी रामजी पाण्डे रवि शंकर द्विवेदी आशीष बाजपेई चंद्रबली पटेल रंगबली पटेल श्याम सुंदर पटेल पूर्व कारगिल विजेता सैनिक श्याम कृष्ण पांडेय डॉ. अंगद पटेल विशु दादा, विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो की उपस्थिति रही।
रवि शंकर द्विवेदी