October 13, 2024

आयरन लेडी भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर भावपूर्ण स्मरण

0

आयरन लेडी भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर भावपूर्ण स्मरण

 

प्रयागराज। आज 31 अक्टूबर 2023 को शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने बक्सी बाजार स्थित छेत्री कार्यालय पर आयरन लेडी भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए दोनों महान आत्माओं के चित्र माल्यार्पण करके उनके देश के लिए किए गए योगदान पर विचार गोष्ठी मे आयोजित किया गया इस अवसर बोलते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने बताया स्वर्गीय इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके बांग्लादेश को आजाद कराकर एवं 1975 में 42 में संविधान संशोधन करके संविधान की प्रस्तावना मे सेकुलर एवं समाजवाद शब्द जोड़ा था ऐसे कई क्रांतिकारी कदम उठाकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करते हुए इंदिरा जी के जीवन का बलिदान यह देश कभी नहीं भूल सकता। इ गोष्टी में पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष मो हसीन ने कहा इंदिरा जी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होते हुए पाकिस्तान का भूगोल बदल दिया था इस मौके पर शहर महासचिव तबरेज अहमद ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर फासीवादी लोगो को एक संदेश दिया था कि हिंदुस्तान की खूबसूरती सभी धर्मो को बराबर का सम्मान किया जाता हैं।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष अरशद अली, मो हसीन, महफूज़ अहमद, तबरेज अहमद, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, गुलाम वारिस, मोहित नेगी, मो फैज, ताहा अहमद, अब्दुल हमीद, अच्छे सहाब आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे