September 21, 2024

कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर इंदिरा को किया नमन

0

कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर इंदिरा को किया नमन

प्रयागराज: कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाई। आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने आनंद भवन पहुंचकर इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और विवेकानंद पाठक ने इंदिरा गांधी को विश्व शांति का प्रतीक बताते हुए कहाकि वह गुट निरपेक्ष आंदोलन की नेता थीं। उन्होंने राजनेताओं से सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के नाम को राजनीति में घसीटे जाने से बाज आने को कहा। इसके बाद कांग्रेसियों ने सर्किट हाउस चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।

इस दौरान: जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद, मनोज पासी, रईस अहमद, राकेश पटेल, मो०हसीन, भानु कुशवाहा, लाल सिंह पटेल, शकील अहमद, जितेश मिश्रा, एहतेशाम अहमद, सुनील यादव, तबरेज़ अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *