सिविल डिफेन्स ने छात्र छात्राओ को हवाई हमले से बचाव राहत का प्रशिक्षण दिया
प्रयागराज जिलाधिकारी कन्ट्रोल सिविल डिफेंस के आदेशानुसार महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर गंगा गुरुकुलम फाफामऊ में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
डिप्टी कन्ट्रोलर ने बताया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल क्या है, कैसे लड़ाई या इमरजेंसी के वक्त नागरिकों के लिए है मददगार है। युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।
वरिष्ठ ए डी सी राकेश तिवारी ने बताया हवाई हमला होने की स्थिति में क्या करें, ब्लैक आउट होने पर क्या करें
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल महज एक अभ्यास भर नहीं है। यह आपात स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखने का तरीका बताती है। कैसे एक नागरिक मुश्किल हालात में अपना ही नहीं दूसरों का भी मददगार बन सकता है। जंग या फिर आपदा जैसे हालात से निकालने में ये ड्रिल अहम रोल निभा सकती है। यह एक जरूरी अभ्यास है जिसे सभी को गंभीरता से लेना चाहिए ।
डिप्टी डिविजनल वार्डेन एल के अहेरवार ने हवाई हमले के वक्त चेतावनी देने वाले सायरनो के बजने पर क्या करें क्या ना करें बताया। प्रशिक्षण में फायर कर्मियो द्वारा आग लगने पर उसे अपने को सुरक्षित रखते हुए बुझाने का छात्रो को अभ्यास कराया । इस दौरान स्टाफ आफिसर रविशंकर द्विवेदी भरत लाल पाल भोलेश्वर उपाध्या संतोष मिश्रा कुलदीप जायसवाल संगम लाल वर्मा
शिव मूरत यादव, गुलाब चंद्र राम पाल, अभिषेक पांडेय मुकेश यादव संतोष कुमार दिलीप यादव राघवेन्द्र मिश्रा दिलीप कुमार राम अजोर पाल सहित स्कूल के शिक्षक समस्त स्टाफ मौजूद रहे।