गौ विज्ञान परीक्षा प्रयाग नैनी भाग के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौ सेवा गतिविधि आयाम की गौ विज्ञान परीक्षा पूरे काशी प्रांत में दिनांक 30.12.2024 को आयोजित हुई। यह परीक्षा कक्षा 6 से 8 ‘अ’ वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 ‘ब’ वर्ग में आयोजित हुई। इस परीक्षा में नैनी भाग से कुल 11 विद्यालयों के 500 बच्चे सम्मिलित हुए। ‘ब’ वर्ग में माधव ज्ञान केंद्र की कक्षा 10 की छात्रा बहन पावनी पांडे ने नैनी भाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ‘अ’ वर्ग में कुल 07 परीक्षार्थियों माधव ज्ञान केंद्र के परीक्षार्थी हर्षित तिवारी,अनंत कुशवाहा एवं शिवांश, इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा शुभी प्रकाश, गीता विद्या निकेतन की छात्रा अनन्या केशरवानी, मां शारदा इंटर कॉलेज के छात्र अनिरुद्ध मिश्रा एवं एस एन पब्लिक स्कूल की छात्रा रानी भारतीय ने नैनी भाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘अ’ वर्ग तथा ‘ब’ वर्ग की श्रेष्ठता सूची के कुल 28 छात्र तथा अपने विद्यालय की श्रेष्ठता सूची के कुल 58 छात्रों को माधव ज्ञान केंद्र में दिनांक 10 5 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्रीमान विश्वजीत कुमार जी एवं नैनी भाग कार्यवाह श्रीमान राजेश जी के द्वारा सम्मानित किया गया। नैनी भाग के गौ सेवा संयोजक श्रीमान पवन कुमार पांडे जी एवं नैनी भाग के गौ सेवा संयोजक श्रीमान योगराज मिश्रा जी द्वारा समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस परीक्षा के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने पर नैनी भाग के दो विद्यालय क्रमशः माधव ज्ञान केंद्र एवं गीता विद्या निकेतन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।