अब अडानी ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम,7200 करोड़ चुकाओ नहीं तो बिजली बंद
अब अडानी ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम,7200 करोड़ चुकाओ नहीं तो बिजली बंद
बांग्लादेश, जो पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, अब एक और बड़ी समस्या का सामना कर सकता है। अडानी पावर का बकाया भुगतान बढ़ने से बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।अडानी पावर का बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) पर लगभग 85 करोड़ डॉलर (लगभग 7,200 करोड़ रुपये) का बकाया है। अडानी ग्रुप ने बकाया राशि के भुगतान के लिए बांग्लादेश को 7 नवंबर तक की समय सीमा दी है। यदि यह राशि निर्धारित समय तक नहीं चुकाई गई, तो अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति रोक सकता है, जिससे देश में एक बड़ा बिजली संकट पैदा हो सकता है।