October 14, 2024

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रथम आगमन पर प्रयागराज जनपद में किया गया जोरदार स्वागत

0

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रथम आगमन पर प्रयागराज जनपद में किया गया जोरदार स्वागत

प्रयागराज सोरांव के सरसा हाइवे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रयागराज प्रथम आगमन पर एआईसीसी सदस्य अशफाक अहमद के नेतृत्व में हाफिज व मौलाना के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी की गलत नीतियों के कारण देश को आर्थिक तंगी की ओर ले गए हैं भाजपा की गलत नीतिगत व्यवस्थाएं देश की जनता के साथ झूठे आश्वासनों से देश का किसान,युवा,व्यापारी,अपने आप को छला महसूस कर रहा है उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई युवा बेरोजगारी के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार जिम्मेदार है श्री खाबरी ने कहा कि एक तरफ धर्म के आधार पर भाजपा देश को बांटना चाह रही है दूसरी और भाईचारा कायम रखने के लिए तथा देश में सौहार्द वातावरण बनाए रखने के लिए राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की।एआईसीसी सदस्य अशफाक अहमद ने कहा कि राहुल गांधी एक निडर नेता है जो भारत को एकजुट रखने के लिए अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं जो प्यार में अटूट विश्वास रखते हैं ऐसा प्यार जो माफ करने भरोसा करने उम्मीद करने और तमाम मतभेद को गले लगाने को तैयार जिन्होंने मोहब्बत की मिसाल कायम की है डा.जगत नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई के कारणों पर ना तो गौर कर रही है नाही कम करने का कोई ठोस प्रयास कर रही है सरसों के तेल व टमाटर में बेतहाशा वृद्धि से गरीब की थाली से टमाटर गायब है रश्मिता दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में रसोई गैस व पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से जनता परेशान है उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है महिलाएं सुरक्षित नहीं है अपराधी बेखौफ इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र सिंह,सुरेश यादव,मौलाना अब्दुल कादिर,रश्मिता दुबे, हाफिज अब्दुल रहमान, महेंद्र दुबे,हाफिज मोहम्मद अकरम,ज्ञान दास गौतम,मोहम्मद वसीम,कल्लन पाण्डेय,मोहम्मद नसीम,लक्ष्मी देवी, संगीता देवी,मीना देवी, दुर्गा देवी,मंगलम गौतम, निर्मला देवी,संजू देवी,सीता देवी,अनमोल गौतम,राज गौतम,मोहम्मद इब्राहिम,विनोद विश्वकर्मा,तनवीर आलम,शमशुल कमर,दीप चन्द्र,मोहम्मद जहीर,रविंद्र गौतम, महबूब आलम राईन,मोहम्मद इजलान,मोहम्मद मोनू,मोहम्मद कलीम,समाज सेवी सददाम हुसैन, मोहम्मद रउफ,बच्चा चौरसिया,पूर्व महासचिव शिशिर गौतम,मोहम्मद फारुक, सुशील कुमार, बृजेन्द्र सिंह,अमन दुबे,विष्णु कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे