September 21, 2024

देल्हूपुर थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

0

देल्हूपुर थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

प्रतापगढ़ देल्हूपुर थाने में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।थाना परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जी का पंडाल बनाकर सुंदरकांड और भजन कीर्तन के साथ दिव्य और भव्य पूजा-अर्चना हुआ।पुलिस की ओर से भंडारा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग प्रसाद ग्रहण किए।कार्यक्रम में काफी लोगों ने हिस्सा लिया भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाएं।जैसे ही रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ,तो पूरा थाने का वातावरण!नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..भए प्रगट कृपाल,दीन दयाला.. आदि भजनों से गुंजयमान हो उठा।आचार्य अंजनी दुबे जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुआ।मुख्य यजमान के रूप में देल्हूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चौहान रहे।बाल रूप भगवान श्री कृष्ण को दूध,दही,मधु,जल आदि से अभिषेक किया गया तथा फूल, तुलसी,फल का भोग लगाते हुए थाने के समस्त पुलिस स्टाफ के साथ आरती किया गया।इस अवसर पर उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह चौकी राजगढ़, हेड मोहर्रिर राधेश्याम यादव व नीरज सिंह एवं थाने के समस्त स्टाफ शामिल रहे और क्षेत्र के सम्मानित लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किए।भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिले के सभी थानों में भव्य तरीके से मनाया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *