September 18, 2024

24 वोटों के अंतर से धरी कलां गांव की प्रधान चुनी गईं कौशिल्या, भारी सुरक्षा के बीच महज ढाई घंटों में खत्म हुई मतगणना

0

24 वोटों के अंतर से धरी कलां गांव की प्रधान चुनी गईं कौशिल्या, भारी सुरक्षा के बीच महज ढाई घंटों में खत्म हुई मतगणना


देवकली। स्थानीय ब्लॉक के धरी कलां गांव में हुए प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना होने के बाद कौशिल्या देवी को प्रधान घोषित किया गया। जिसके चलते उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल बन गया। निर्वाचित होने के बाद उन्हें आयोग द्वारा प्रमाणपत्र सौंपा गया। गांव में हुए उपचुनाव की आज ब्लॉक मुख्यालय पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना कराई गई। सुबह करीब साढ़े 8 बजे से मतगणना शुरू हुई और करीब ढाई घंटे बाद ही मतगणना पूरी हो गई। जिसमें रमेश शर्मा की पत्नी कौशिल्या देवी को 24 वोटों से विजेता घोषित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर सीमा व तीसरे स्थान पर नीरा रहीं। बीते दिनों हुए चुनाव में कुल 778 वोट पड़े थे। मतगणना के दौरान कौशिल्या को सर्वाधिक 375 वोट, सीमा को 351 व नीरा को सिर्फ 40 वोट मिले। वहीं 12 वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया। 24 वोटों से जीतने वालीं कौशिल्या को निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय व उपनिर्वाचन अधिकारी अजय सिंह ने विजेता का उम्मीदवार का प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जमालुद्दीन अली, प्रफुल्ल कुमार, मनोज चौबे, शैलेश कुमार, राजेश यादव, नंदगंज एसओ श्यामजीत यादव व शादियाबाद एसओ मय फोर्स रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे