ग्रामीण बदहाल जीवन जी ने को हुए मजबूर,
ग्रामीण बदहाल जीवन जी ने को हुए मजबूर,
सिद्धार्थनगर जिले में अगर गाँव की बदहाल देखनी हो तो जिले के उसका ब्लाक क्षेत्र के अजगरा गाँव के ताल बगहिया आये और देखे कि यहाँ के ग्रामीण किस तरह से बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं यहाँ की सड़कें पूरी तरह से खराब है गाँव के अंदर इंटरलॉकिंग है लेकिन हर घर जल योजना में इंटरलॉकिंग इस तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया कि अब वहाँ साइकिल से भी जाना सुरक्षित नही माना जा सकता है वहीं अगर इस बाढ़ ग्रस्त इलाके में बारिश हो जाए तो फिर ग्रामीण और भी बदहाल स्थित में पहुँच जाते हैं इन ग्रामीणों की कितनी समस्याएं हैं इन्होंने मीडिया के सामने रखा और शासन प्रशासन से यहाँ की बदहाली को लेकर गुहार लगा रहे हैं और सड़क की स्थिति को सुधारने की मांग कर रहे हैं। यहाँ के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह लगातार रोड को बनवाने का प्रयास करते रहे लेकिन अब कोई सुनवाई नही हुई है वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम केवल शर्मा ने कहा कि यह बाढ़ ग्रस्त पिछड़ा क्षेत्र है और इस सड़क को लेकर बहुत प्रयास को किया लेकिन अभी तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई और इस सड़क को बनवाने को लेकर शासन प्रशासन से मांग की।
www.khabarjsgat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी