अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से त्रस्त ग्रामीणों ने बाँदा बिसंडा मार्ग पर लगाया जाम
*बांदा*-अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से त्रस्त ग्रामीणों ने बाँदा बिसंडा मार्ग पर लगाया जाम,
ग्रामीणों की मांग है कि कटौती मुक्त किया जाए गांव को और वोल्टेज की समस्या का समाधान हो,
ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर मुख्यालय में दिया था ज्ञापन,
मांगे पूरी न होने पर जाम लगाने को किया था विद्युत विभाग को आगाह,
जाम की वजह से आवाजाही हुई बंद, सड़क के दोनों ओर लगा लंम्बा जाम,
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी,
ग्रामीणों को समझा बुझाकर खुलवाया जाम,
*मामला सदर तहसील के ग्राम पंचायत गुरेह का।*
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता