उच्च स्तरीय शोध हेतु प्रयागराज की अंजलि जाएगी अमेरिका
उच्च स्तरीय शोध हेतु प्रयागराज की अंजलि जाएगी अमेरिका
प्रयागराज के रामबाग निवासी अंजलि अग्रवाल का चयन उच्च स्तरीय शोध (PHD) हेतु अटलांटा, अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में हुआ है। अंजलि ने IIT पलक्कड़ से B.tech किया है। अंजलि की स्कूली शिक्षा गर्ल्स हाई स्कूल से हुई है। अंजलि के पिता आलोक अग्रवाल होटल ब्यवसायी और माँ श्वेता अग्रवाल गृहिणी हैँ l