यूट्यूब बना युवाओं की पहचान प्रयागराज शहर से भी है कई बड़े यूट्यूब पर
यूट्यूब बना युवाओं की पहचान प्रयागराज शहर से भी है कई बड़े यूट्यूब पर
जब से यह आंकड़ा सामने आया है कि यूटूबर्स ने यूट्यूब के जरिए वीडियो बनाकर कई हजार रुपये की कमाई की है, तब से हर तरफ यूट्यूब के प्रति एक बड़ा उत्साह देखा जा रहा है और इसी बीच हर शहर से कुछ नए-नए तेरे निकल कर के आ रहे हैं जिन्होंने यूट्यूब के जरिए दौलत और शोहरत दोनों हाथ से करें।
उत्तर प्रदेश के जाने-माने शहर प्रयागराज से भी ऐसे कई चेहरे हैं जिन्हें यूट्यूब से पहचान मिली और यूट्यूब ही उनकी कमाई का जरिया बन गया,आइए जानते हैं कौन है जिन्होंने बढ़ाई प्रयागराज की शान।
लवकुश पाल को मिला यूट्यूब पर बड़ा प्लेटफार्म
सबसे पहले बात करते हैं प्रयागराज में स्थित आपको बता दें कि लवकुश पाल ने इस पर शॉर्ट फ़िल्म और कई रोमांटिक एवं कॉमेडी क्लिप अपलोड कर एक youtube चैनल की शुरुआत की थी और उसका नाम ट्राई टू ट्राई चैनल रखा था, आज इस चैनल पर कुल 10200 से अधिक सब्सक्राइबर है और इस प्रकार यूट्यूब ना सिर्फ लवकुश पाल के लिए का एक बड़ा प्लेटफार्म है बल्कि उनकी इनकम का भी एक बड़ा स्रोत है।