प्राइवेट स्कूल के संचालक, योगी, राज और भाजपा सरकार में मनमानी करने का मामला DM सिद्धार्थनगर ने लिया संज्ञान
प्राइवेट स्कूल के संचालक, योगी, राज और भाजपा सरकार में मनमानी करने का मामला DM सिद्धार्थनगर ने लिया संज्ञान ।
सिद्धार्थनगर, प्राइवेट स्कूल में अधिकांश बस, मैजिक, जो बच्चो को लेकर स्कूल तक दौड़ती है कई बसों का फिटनेस नही तो वही पर मैजिक का रजिट्रेशन ही समाप्त हो चुका है ।
मगर खण्ड शिक्षा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है साहब के संज्ञान में नहीं अभी तक दिखवाया गया या नहीं ।
लेकिन वही पर जिलाधिकारी ने मीडिया से बताया कि मामला संज्ञान में आया है कार्य योजना बना कर RTO से बिना फिटनेस परमिटओवरलोड पर कड़ी कारवाई कि जाएगी ।
मामला डुमरियागंज के प्राइवेट स्कूल है।
संवाददाता, बजरंगी प्रसाद चौधरी