December 6, 2024

दुश्मनों पर कट्टा तना रहेगा, दबदबा बना रहेगा’ गाने पर हाथ में तमंचानुमा चीज लेकर लहराते युवक का वीडियो वायरल

0

दुश्मनों पर कट्टा तना रहेगा, दबदबा बना रहेगा’ गाने पर हाथ में तमंचानुमा चीज लेकर लहराते युवक का वीडियो वायरल

गाजीपुर। सोशल मीडिया पर आजकल वीडियो बनाकर चर्चाओं में आने का क्रेज युवाओं में किस कदर बढ़ रहा है और वो इसके लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसकी बानगी समय-समय पर दिखती रहती है। ऐसे ही क्षेत्र के नेवादा निवासी एक युवक का कई वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उक्त युवक अपने हाथों में असलहा जैसी चीज लहराते हुए गानों पर नाच रहा है। जिस तरह से कई वीडियो में उक्त वस्तु लेकर युवा लहरा रहा है, उससे लग रहा है कि या तो ये उसी का है या फिर उसके किसी करीबी का। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है। इंस्टाग्राम पर अजीत कुमार नेवादा के नाम से बने अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किए गए हैं। एक नहीं बल्कि कई वीडियो में एक युवक हाथ में असलहा दिखने वाले चीज को लहरा रहा है। एक वीडियो में वो ‘विरोधी के कनपटी पर कट्टा तना रहेगा, दबदबा बना रहेगा’ और स्कूल या कोचिंग में ‘एनी टाइम लेके घूमिला कट्टा, दाग देब गोली त लगी न पता’ जैसे गानों पर वीडियो बनाते हुए लहरा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने इसका संज्ञान लिया और इसकी जांच के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया गया है। बहरहाल, अब तक पुलिस को उक्त युवक का पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे