ट्रक चालक को ब्लोरो चालक ने किया ओवर टेक तेज रफ्तार ब्लोरो में लगा ट्रक का झटका ट्रक चालक ने अपनी सूझ बूझ से बचाई ब्लॉरो सवार चार लोगों की जान
ट्रक चालक को ब्लोरो चालक ने किया ओवर टेक तेज रफ्तार ब्लोरो में लगा ट्रक का झटका ट्रक चालक ने अपनी सूझ बूझ से बचाई ब्लॉरो सवार चार लोगों की जान
कौशाम्बी जमशेदपुर से लोहा लाद कर गाजियाबाद जा रहे ट्रक का पीछा कर ब्लोरो सवार चार लोगों ने ओवर टेक कर कोखराज थाना क्षेत्र के चौराहे पर रविवार की शाम 6 बजे ट्रक को रोक लिया जब तक ट्रक चालक कुछ समझ पाया तब तक ब्लोरो ट्रक से साइड में टकरा गया जिससे ट्रक चालक ने अपनी समझदारी से ट्रक को किनारे ले भागा जिससे बैठे सभी चारों को कोई चोट नही लगी बल्कि ब्लोरो में गेट की तरफ खरोच आ गयी अब वही ब्लोरो सवार कुछ स्थानीय छोटभईया नेताओ को लगा कर अब मोटी रकम की माँग करने लगा जिससे ट्रक चालक ने अपनी शिकायत एसओ कोखराज को दे कर न्याय की गुहार लगायी जिससे ब्लोरो सवार व छोट भाइयों को बुरा लगा और वह कोखराज पहुँच कर थाने में मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाने की सुरुवात कर दिया अब न्याय की गुहार लगाने वाले को न्याय मिलता है या मोटी रकम वसूल करवाने का खेल चलता रहेगा ट्रक चालक को शिकायत के बाद थाने में अन्दर बैठा दिया गया है.