November 7, 2024

मनबढ़ युवक ने ऑटो में बैठी बुजुर्ग महिला को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

0

मनबढ़ युवक ने ऑटो में बैठी बुजुर्ग महिला को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में एक मनबढ़ किस्म के युवक द्वारा आटो सवार एक दलित महिला की सरेराह चप्पल से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। बृहस्पतिवार को इस वाकए का वीडियो जेसे ही वायरल हुआ, उसका संज्ञान लेते हुए चोपन पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।


प्रकरण में एसपी डॉ यशवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी की ओर से भी चोपन पुलिस को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। बताते हैं कि गत 11 फरवरी को एक बुजुर्ग महिला आटो से अपने गांव जा रही थी। आरोप है कि सिंदुरिया निवासी नीतीश पांडेय ने चोपन-सिंदुरिया रोड पर आटो को रोक लिया। वहां किसी बात को लेकर महिला और युवक में तू-तू, मैं-मैं हुई। इससे खफा युवक ने महिला की चप्पल से पिटाई कर दी। बृहस्पतिवार को जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। प्रकरण में पीड़िता की ओर से एक तहरीर भी पुलिस को दी गई।

वही मामले में डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया, वैसे ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आईपीसी के तहत मुकदमा चोपन थाने में आरोपी नितीश पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया र्हैं। उसकी तलाश कराई जा रही है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *