October 13, 2024

रंगदारी न देने पर फार्च्यून कार पर दबंगो ने की ताबडतोड फायरिंग

0

रंगदारी न देने पर फार्च्यून कार पर दबंगो ने की ताबडतोड फायरिंग

प्रयागराज के नैनी इलाके में एक ट्रांसपोर्टर की फॉरच्यूनर कार में जमकर तोड़फोड़ की गई। दरअसल मामला गुरुवार सुबह का है। ट्रांसपोर्टर प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि कुछ दबंग उनसे गुंडा टैक्स मांग रहे थे। इंकार करने पर घात लगाकर कार रोक ली और तोड़फोड़ की। वही ट्रांसपोर्टर ने नैनी थाने में कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मेंहदौरी, शिवकुटी के रहने वाले रेहान खान, साथ ही आशुतोष केशरवानी, मोनू खा, दिव्यांश केशरवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

झुंसी थाना क्षेत्र के पूरे सूरदास इलाके के रहने वाले प्रदीप कुमार पांडेय कार और ट्रक चलवाते हैं। उन्होंने नैनी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अतीक अहमद गैंग से तालुक रखने वाले मेंहदौरी, शिवकुटी के रहने वाले रेहान खान गुंडा टैक्स मांग रहे हैं। कह रहा हैं कि गुंडा टैक्स नहीं देने पर रोड पर गाड़ी नहीं चलेगी। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि डांडी नैनी में उनकी कार को घेरकर रोक लिया गया। मारपीट के बाद कार के शीशे तोड़ दिए गए। साथ ही तोडफोड की गई, और जान से मारने की धमकी भी लगातार दी जा रही है।

अब देखना यह है कि क्या योगी सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे या अपराधियों के किलाफ कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय मिलेगा या पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए भटकता रहेगा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे