सोनभद्र। कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मारी, एक की मौके पर मौत
सोनभद्र। कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मारी, एक की मौके पर मौत।
मृतक डायल 112 का ड्राइवर था, बीजपुर से अनपरा बाइक से ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा।
मृतक होमगार्ड की पहचान मदनलाल मोदनवाल पुत्र बनवारी निवासी जरहां थाना बिजपुर।
मौके पर लगी लोगों की भारी भीड़।
बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गांव की घटना।