रेलवे व उपजिलाधिकारी ने बिना मुआवजा दिए पक्के मकान का किया ध्वस्तीकरण – अरुणा देवी
रेलवे व उपजिलाधिकारी ने बिना मुआवजा दिए पक्के मकान का किया ध्वस्तीकरण – अरुणा देवी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज गढ़वा से चोपन की रेललाइन का दोहरीकरण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है ।वही रेलवे के विभागीय अधिकारी अपने मनमानी जबरदस्ती रवैये के कारण रेणुकूट में एक गरीब विधवा अरुणा देवी के कई कमरे के पक्के मकान को बिना मुआवजा दिए ध्वस्तीकरण कर दिया गया है ।जिससे इस बारिश के मौसम में इनका पूरा परिवार बेबशी का आँसू बहा रहा है ।
आप देख सकते है कि किस तरह से पोकलेन व बुलडोजर की बड़ी बड़ी मशीनों को लगाकर विधवा अरुणा देवी के सपनो के आशियाने को ध्वस्त किया जा रहा है और पूरा परिवार सदमे में है
वही अब पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री के साथ रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी से अपनी जमीन मकान के मुआवजे की मांग कर रहे है और अगर मुआवजा नही देंगे तो पूरे परिवार के साथ इच्छामृत्यु की मांग प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से कर रहे है
वही परिवार द्वारा रेलवे के काम को रुकवा दिया गया है लेकिन जिस तरह से रेलवे के अधिकारी जबरदस्ती काम करवा रहे है उस तरह से काम करवाना कही न कही गैर जिम्मेदाराना है ।
ये है संविधान से चलने वाली उत्तर प्रदेश की ट्रिपल इंजन सरकार जहाँ उपजिलाधिकारी द्वारा जबरदस्ती बिना नोटिस दिए जबरदस्ती विधवा अरुणा देवी के सपनो के आशियाने को ध्वस्त कर दिया गया जो कि इनकी भूमिधरी जमीन है जिसका बकायदा खसरा खतौनी सरकारी भूलेख में दर्ज है ।जो कि इस सरकार का कहना है की सरकार ना नोटिस ना समय गुंडई दबंगई तुरंत हमारी भूमधरी जमीन में बने घर को पहले रेलवे ने गिराया और बिजली विभाग ने बचे हुए घर के ऊपर से 11000 बोल्ट का तार जबरदस्ती ले गये वो भी रेलवे के अधिकारियों व फोर्स के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र तथा उपजिलाधिकारी दुद्धि पुलिस चौकी रेनुकूट थाना पिपरी ने भी पीड़ित की बात को नही सुना जबकि माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद में यह पूरा मामला विचाराधीन है।
वही आपको बताते चले कि उपजिलाधिकारी दुद्धि को अपना चार्ज लिये लगभग 15 दिन भी नहीं हुआ लेकिन आज दिनांक 24,08,2023 को हमारे परिवार को धमकी देकर उन्होंने पहले मकान गिराना अतिआवश्यक समझा कोई नोटिस भी नहीं दिया गया उसके बाद इन लोगों के द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया की पीड़िता के पति की अचानक मौत हो गई
उपजिलाधिकारी दुद्धि के आदेश से अरूणा देवी की भूमधरी जमीन में बना चार कमरों का पक्का मकान जबरदस्ती तोड़ दिया गया है जबकि इस जमीन का मुकदमा हाइकोर्ट इलाहाबाद में चल रहा है जिसमे माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश का जानबूझकर उलंघन किया जा रहा है आम आदमी किससे गुहार लगाये यह यहां के स्थानीय उपजिलाधिकारी दुद्धि द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूरे परिवार को धमकाया जा रहा है वही पीड़ित पक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी दुद्धि को हमारे पास मौजूद सभी साक्ष्य दिया भी गया हैं ।
परन्तु रेलवे के अधिकारी व दुद्धि तहसील के राजस्व कर्मियों द्वारा अधिकारियों को बरगलाकर गलत तथ्यों को पेश किया जा रहा है जिससे यहाँ के गरीब आदिवासी मजदूरों के साथ साथ स्थानीय निवासी भूमिहीन हो रहे है ।
ख़बरजगत के लिये सोनभद्र से मनोज सिंह राणा की रिपोर्ट