September 18, 2024

मन्दिर दर्शन में बाद पत्नी के मुँह में कपड़ा ठूस कर पत्नी की पीट पीट कर हत्या

0

मन्दिर दर्शन में बाद पत्नी के मुँह में कपड़ा ठूस कर पत्नी की पीट पीट कर हत्या

प्रयागराज जिदंगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले एक दरिंद पति ने पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कि शैतान भी खौफ खा जाए। पति ने घर से रुपए चोरी होने के शक में पत्नी को पहले घंटों पीटा फिर उसकी हत्या कर दी। दिलीप (29) ने पत्नी जसोदा (28) की हत्या कर दी और अपना जुर्म छुपाने के लिए उसे एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की लेकिन शरीर पर पिटाई के निशान ने सारी पोल खोल दी।इस ही नहीं शातिर पति दिलीप ने मर्डर से पहले पत्नी जसोदा को लेकर मंदिर लेकर गया था और वहां रील भी बनाई थी। वहीं मर्डर से कुछ घंटे पहले ही वह अकेला सालासर मंदिर जाकर आया था। वहीं बेटी की मौत से सदमें में जसोदा की मां शांता (60) अपने पति चेनाराम (62) के साथ बेटी का शव लेने मंगलवार को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी पहुंचे जहां बेटी का शव देखते ही शांता फूट-फूटकर रोने लगी। वहीं मृतक जसोदा का 8 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी रोते हुए नज़र आए। दोनों मासूम को अभी तक यह भी नही पता कि उनके बेरहम पिता ने उनकी मां की हत्या कर दी है।वे बार-बार पूछ रहे थे कि मम्मी-पापा कहां हैं? शांता बोली- मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे दामाद ने बेटी को मार दिया। मां का आरोप है कि दिलीप जसोदा को तीन घंटे तक पीटता रहा। सिर पर घाव था मेरी बेटी के, जिसे देखकर लगता है कि किसी नुकीली चीज से मारा। बॉडी पर जगह-जगह लकड़ी और स्टील के पाइप से चोट के निशान हैं। पिता चेनाराम प्रजापत का आरोप है कि शादी के बाद दोनों के बीच कई बार मतभेद हुए। पिता ने कहा कि पता नहीं था कि मेरी लाड़ली बेटी को जान से ही मार देगा।मुझे पता होता तो मेरी बेटी को इस जल्लाद के पास मरने के लिए नहीं छोड़ता। एक बार भी अपने दोनों बच्चों के बारे में नहीं सोचा। मृतका के पिता चेनाराम ने बताया कि उनकी बेटी के मुंह में कपड़ा डालकर बेरहमी से पीटा। ताकि उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज आस-पास के घरों तक नहीं पहुंचे। दिलीप अपनी पत्नी के साथ रील बनाता रहता था। हत्या से पहले भी दोनों ने रील बनाई थी। यह सारा विवाद उस समय शुरू हुआ जब दिलीप के पिता का फोन आया और कहा कि गर से 3-35 हज़ार रुपए चोरी हो गए है ऐसे में दिलीप ने शक जसोदा पर जाहिर किया।पिता ने कॉल कर कहा था कि घर में रखे 35 से 37 हजार रुपए चोरी हुए हैं। मुझे शक है कि तुम्हारी पत्नी ने ये रुपए लिए हैं। सोमवार सुबह जैसे ही दिलीप घर पहुंचा और इस बात को लेकर विवाद हो गया। और पत्नी को पीटने लगा जिससे उसकी मौत हो गई और पत्नी के मर्डर के बाद दिलीप घबरा गया और वह उसे एक्सीडेंट बताने लगा। जिसके बाद उसने पत्नी के कपड़े बदले और खुद उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और बताया कि शहर के ही नयागांव के पास एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे