September 21, 2024

इमाम ज़ैनुल आबेदीन के ताबूत व अलम के साथ दरियाबाद से निकाला गया जुलूस

0

इमाम ज़ैनुल आबेदीन के ताबूत व अलम के साथ दरियाबाद से निकाला गया जुलूस

*मेरे नातवां आबिद मेरे नीमजॉं आबिद!!!*

*इमाम ज़ैनुल आबेदीन के ताबूत व अलम के साथ दरियाबाद से निकाला गया जुलूस*

चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन की याद में दरियाबाद स्थित स्व अन्सार हुसैन के अज़ाखाने से जुलूस आबिदे बीमार निकाला गया।आयोजक सैय्यद ज़ेया हुसैन की क़यादत में ताबूत व अलम का जुलूस सैय्यद इक़बाल हुसैन के अज़ाखाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।दानियाल इलाहाबादी के संचालन में रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने मर्सिया पढ़ा।मौलाना आमिरुर रिज़वी साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब करते हुए करबला की जंग का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार व अन्जुमन मज़लूमिया रानीमण्डी के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। जुलूस में सैय्यद मोहम्मद ज़ैन ,मोनिस ज़ेया , ज़फरुल हुसैन ,लख्ते हसनैन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी ,ज़ैग़म अब्बास नकवी ,अली रज़ा रिज़वी ,आरज़ू हैदर , साजिद नक़वी ,आसिफ रज़ा  समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *