September 21, 2024

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एल आई सी इलाहाबाद मंडल के सुपर प्लेटिनम ब्रिगेड के वार्षिक सम्मेलन में लोगों को किया सम्मानित

0

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एल आई सी इलाहाबाद मंडल के सुपर प्लेटिनम ब्रिगेड के वार्षिक सम्मेलन में लोगों को किया सम्मानित

प्रयागराज में मनीष गुप्ता द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी टीम के अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित करते हैं और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। इस वर्ष भी यह आयोजन होटल प्रयाग इन मे शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी का एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुमार कुंतल विपणन प्रबंधक विष्णु मिश्रा व मनीष गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, उसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तदोपरांत दिव्यांशी गुप्ता, आर्य पांडे ,प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ,अथर्व केसरवानी ,आदर्श, शशांक जयसवाल कनव,अनिका अग्रवाल, समर्थ गुप्ता मान्यता केसरवानी ,अनुदीप बनर्जी और आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मनीष गुप्ता ने ग्राहकों द्वारा एल आई सी पॉलिसी लेने एवं टीम को ज्यादा से ज्यादा पॉलिसी करने के फायदे सभी को बताए। उसके उपरांत विश्व प्रसिद्ध बीमा क्लब MDRT USA 2023 के सदस्यों का सम्मान किया जिसमें मनोज कुमार केसरवानी, करील लूथरा, पल्लवी श्रीवास्तव, विजेता सिंह, रिचा सिंघल, ज्योति गुप्ता एवं COT शिवानी गुप्ता एवं टीम के अन्य लोगों को भी पुरस्कृत किया गया। आज की मीटिंग में नंद गोपाल गुप्ता कैबिनेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश नंदी जी ने भारतीय जीवन बीमा निगम की विशेषता बताते मनीष गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई देते हुए अपनी टीम को और आगे ले जाने के लिए अग्रसर किया उन्होंने कहा की एजेंट केवल एजेंट ही नहीं होता वह समाज के लिए भी काम करता है और उसका समाज में एक अहम योगदान होता है वह भारत के अर्थव्यवस्था के लिए भी एक बहुत बड़ा पिलर की तरह होता है एजेंट केवल इस समाज का एक हिस्सा ही नहीं अपित समाज का एक सेवक भी है जो हर एक घर को सिक्योरिटी प्रदान कर करके उसके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करता है और समाज में अपना एक स्थान बनता है भारत की अर्थव्यवस्था में एलआईसी का एक बहुत बड़ा रोल है हमारी अर्थव्यवस्था के इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेवलपमेंट में पीडब्ल्यूडी और इरिगेशन जैसे डिपार्टमेंट के लिए बहुत ही हितकारी और लाभकारी संस्था के रूप में मदद करती रहती है वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुमार कुंतल जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि हम आज अपने बजट का 85% भारत सरकार को किसी भी क्षण मदद के लिए सदैव तट पर खड़े रहते हैं हमारी संस्था एक अर्थव्यवस्था का हम हिस्सा है हम 37 परसेंट अर्थव्यवस्था को अपनी जिम्मेदारियां पर निभाने के लिए तैयार रहते हैंअंत में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राने चावला ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में LIC के विपणन प्रबंधक विष्णु मिश्रा, डी एस त्रिपाठी, के एन पांडे, अजय त्रिपाठी ,रामदेव, प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र मिश्रा, सिविल डिफेंस के स्टाफ ऑफिसर रौनक गुप्ता, टीम के अपूर्व बनर्जी, प्रदीप पांडेय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *