October 14, 2024

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने सोरांव विधानसभा क्षेत्र का किया जनसंपर्क, सोरांव की जनता का उत्साह बड़ा

0

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने सोरांव विधानसभा क्षेत्र का किया जनसंपर्क, सोरांव की जनता का उत्साह बड़ा

 

प्रयागराज।  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने सोरांव विधानसभा क्षेत्र के हाजीगंज, असवां, शिवगढ़, औरा, वारी, नारायन पुर, जमालपुर, बारादरी, बलकरनपुर, इस्माइल पुर, महरौड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क एवं सभा किया सभा को संबोधित करते हुए जगन्नाथ पाल जी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार दस साल कार्यकाल पुरा करने वाली है

फिर भी अपने कार्यों के नाम पर वोट मांगने के बजाय जाति धर्म पर उन्माद फैला कर सत्ता में पुनः आने के फिराक में हैं लेकिन देश की जनता इनके झूठे वादों और जुमले बाजी को समझ चुकी है अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है अब जनता स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के बारे में सोच रही है और उसके लिए वोट करना चाहती है साथियों आदरणीय बहन जी ने अपने कार्यकाल में सभी धर्म जाति मजहब के लोगों को समान अवसर दे कर आम आदमी को भी विकास के पथ पर अग्रसर करने का कार्य किया था जनता आदरणीय बहन जी के कार्यकाल को याद कर रही और आदरणीय बहन जी की तरफ़ आशा भरी निगाहों से देख रही है उसे विश्वास है कि आदरणीय बहन जी ही उसके उम्मीदों को पूरा कर सकती हैं इसीलिए बसपा के प्रत्याशी को अपना मत देने का मन बना चुकी है ।
साथियों आज वो भी दुसरे की चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं जिनका अपने परिवार पर नियंत्रण नहीं है उनके परिवार के सदस्य खुद नेता जी के दिखाए मार्ग पर चल कर भाजपा में शामिल हो गए हैं ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है और आने वाली पच्चीस तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर कर अपने इस भाई को संसद में भेजकर आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करे और महापुरुषों के सपनों को साकार करें
जनसंपर्क के दौरान साबीर सिद्दीकी, मुन्नी लाल मास्टर साहब, पंकज गौतम, राज कुमार पाल, जगदीश गौतम, संतोष पाल, नितिन बौद्ध, राकेश प्रधान, राज कुमार गौतम, रइस अहमद, आदि कार्यकर्ता समर्थक साथी उपस्थित रहे।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अभिकर्ता टीकेश गौतम जी ने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे