December 4, 2024

आम जनता मतदान न करने को लेकर आक्रोशित होकर सड़क पर विरोध करते नजर आ रहे हैं

0

आम जनता मतदान न करने को लेकर आक्रोशित होकर सड़क पर विरोध करते नजर आ रहे हैं

सिद्धार्थनगर जिले के लोकसभा डुमरियागंज में लोकसभा चुनाव अब जोर पकड़ रहा है लेकिन जिले में कई जगहों पर आम जनता मतदान न करने को लेकर आक्रोशित होकर सड़क पर विरोधी करते नजर आ रहे हैं।

ताजा मामला नगर पालिका सिद्धार्थनगर के परशुराम नगर वार्ड नंबर 7 का है जहां पर सड़क, नाली,चकरोड व लाइट न होने के कारण सभी ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए और मतदान नहीं करने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे एकत्रित होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाते दिखाई पड़ रहे है वहीं इन महिलाओं से जब मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह जहां रहती हैं वहां पर रोड नहीं है और उनके घर तक आने-जाने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण वह सभी आज प्रदर्शन कर रही हैं इसको लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण या सभी आज प्रदर्शन कर रहे हैं और वोट का बहिष्कार कर रही है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *