September 18, 2024

जूरी मेंबर रही मिसेज एशिया विजयता सचदेवा सहित सभी जूरियो मेंबरों ने रैंप वॉक कर बच्चो के कॉन्फिडेंस को बढ़ाया

0

जूरी मेंबर रही मिसेज एशिया विजयता सचदेवा सहित सभी जूरियो मेंबरों ने रैंप वॉक कर बच्चो के कॉन्फिडेंस को बढ़ाया

वाराणसी राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर के विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष पारंपरिक परिधान एवं भेषभूषा महोत्सव: एथनिक डे – 2024 का सफल आयोजन कराया। आयोजन का शुभारंभ परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र, मुख्य अतिथि श्री विश्वभूषण मिश्रा जी, सी०ई०ओ० श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, काशी एवं माननीय अतिथि प्रो०ए०के० सिंह, पूर्व निदेशक भारत कला भवन, प्रोफेसर मंजुला चतुर्वेदी पूर्व संकाय प्रमुख, समाजशास्त्र, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती चारुलता मिश्रा तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, उप-आरक्षा अधिकारी, डॉ० आशीष लतारे, छात्र सलाहकार दक्षिणी परिसर ने विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके प्रारंभ किया। पारंपरिक परिधान महोत्सव कार्यक्रम में परिसर के 2000 से ज्यादा अंतरवासियों विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा एवं परिधान में नजर आए। निर्णायक मंडल से सुश्री विजेता सचदेवा (मिसेज एशिया 2022), सुश्री साक्षी पांडे (मिसेज बनारस 2023), श्रीमती प्रियंका मिश्रा (मिसेज बनारस जूनियर ग्रुप 2023), मिस बनारस 2023 सुश्री यसोजी ओझा और श्री सौरभ श्रीवास्तव ए०फ०डी० नोएडा तथा श्रीमती सुचिता गुप्ता, हेड फाइन आर्ट्स, तिब्बती विश्वविद्यालय, वाराणसी से रही। मिसेज एशिया ने बताया कि बच्चो ने परिधानों के द्वारा डिजाइन से ही प्राकृतिक और संस्कृति को दर्शाया और साथ में परिधानों के द्वारा प्रकृति द्वारा रची हुई जीव जंतु चंद्रमा अन्य चीजों को भी कपड़ों के माध्यम से डिजाइन के साथ दर्शाया गया एक से बढ़कर एक डिजाइन डिजाइनर ड्रेस थी जिसे आकलन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा था कि हम फर्स्ट किसे चुने बहुत सोच विचार करने के बाद सभी जूरी मेंबरों के साथ बात करने पर यह निर्णय निकला कुछ चुनिंदा उसमें से जो बहुत ही बेहतरीन थे उसमें से हम लोगों ने कुछ बच्चों को फर्स्ट ,सेकंड ,थर्ड के तौर पर उनको निकाला गया सभी बच्चो ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दिखाया और मिसेज एशिया ने बताया कि कार्यक्रम की संचालिका अर्पितावीर द्वारा यह प्रोग्राम पहली बार हुआ था जो बहुत ही सुन्दर रचना की गई थी मैं जब यहां पर जजिंग करने गई मुझे भी नहीं अवगत था कि यह इतना अच्छा प्रोग्राम होगा लेकिन जब मैंने देखा तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा और यहां पर हम सभी का बहुत अच्छे से मान सम्मान किया गया तथा सभी जूरी मेंबरों ने भी रैंप वॉक कर बच्चो के कॉन्फिडेंस को बढ़ाया और वही कार्यक्रम की संचालिका अर्पिता वीर तथा कोरियोग्राफर शाहिद मर्चेंट सहित सभी गेस्ट ऑफ़ ऑनर्स ने भी रैंप वॉक किया मिसेज एशिया विजेता सचदेवा ने बताया कि निर्णायक मंडल ने प्रत्येक विद्यार्थियों का अवलोकन एवं मूल्यांकन कर के निर्णय प्रस्तुत किया गया
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट समूह से रेट्रो थीम पर प्रदर्शन प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर बी०कॉम० समूह के हॉरर थीम रही। तृतीय स्थान बी० वॉक० मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी समूह के भारतीय पारंपरिक परिधान के प्रदर्शन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की संचालक श्रीमती अर्पिता वीर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। आयेजन समिति से डॉ० बी०एम०एन० कुमार, छात्रावास समन्वयक, डॉ० संदीप चौधरी, उप-आरक्षा अधिकारी, डॉ० रजनी श्रीवास्तव, डॉ० कौस्तुभ चटर्जी, डॉ० राघवेंद्र रमन मिश्रा, डॉ० प्रिया सिंह, डॉ० श्रुति सिंह, डॉ० प्रज्ञा मिश्रा, डॉ० आशीष गौतम, डा . सुषमा, अमित बिक्रम रवि जी, साक्षी तिवारी, विकास, गौरव , शैलजा ने अपने विभिन्न प्रतिभागी समूह के साथ उपस्थिति दर्ज की। सभी छात्रावासों के संरक्षक एवं संरक्षीकायें, विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० आशीष लतारे, छात्र सलाहकार दक्षिणी परिसर ने किया। इस अवसर पर परिसर के सहायक कुल सचिव श्री सुधीर कुमार एवं श्री अलीयार प्रसाद सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा परिसर के सभी विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे