पानी को लेकर लोगो मे इतना गुस्सा फूट गया कि खाली बाल्टी लेकर अध्यक्ष के आवास पर पहुंच गये
सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 5 में पानी की समस्या को लेकर बुधवार की देर रात रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वह खाली डिब्बा, बाल्टी लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर धरना देने पहुंच गए।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वह बीते एक माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी समस्या दूर नहीं की जा रही है बार-बार आश्वासन के बावजूद अब तक उनकी समस्या नहीं सुलझी है। वार्ड सभासद सोनू शाह के नेतृत्व में आई दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।इस दौरान रिंकी गुप्ता, सुमन, विमला, सविता, राकेश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस संबंध में नगर पंचायत के तरफ से कहा गया कि वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए प्रतिदिन टैंकर से आपूर्ति की जा रही है यदि पानी कम पड़ रहा है तो वहां और टैंकर भेजकर समस्या का निदान किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट ममता जी ने कहा वार्ड में दो बार बोरिंग कराया गया जिससे पानी नहीं निकल पाया टैंकर द्वारा पानी भेजा जा रहा है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा