December 6, 2024

आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये होली का त्योहार मगये :- एसीपी संजीव कुमार यादव

0

आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये होली का त्योहार मगये :- एसीपी संजीव कुमार यादव

प्रयागराज, कर्नलगंज कोतवाली परिसर में आदर्श आचार संहिता का पालन व होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसीपी राजीव कुमार यादव एस ओ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसीपी ने कहा आगामी होली रमजान त्योहार को आचार आर्दश संहिता का पालन करते हुये मनाए ।सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी ने बैठक में उपस्थित लोगो से सुरक्षित राष्ट्रीय पर्व होलिका दहन के संदर्भ में अपील है कि ट्रांसफार्मर या बिजली की ऐसी लाइन जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है उसके नीचे होलिका दहन ना करें ।
गीले कपडे तारो पर ना फेंके नशे की हालात में वाहन टू-व्हीलर पर तीन सवारियां को समझाय। सिविल डिफेन्स की नगर स्तर पर सभी प्रखण्डो में होलिका दहन स्थलो पर वालेन्टियर्स तैनात किए गये है जो पल पल की सूचना कट्रोल रूम को देगे । घटना की आशका होने पर स्थानीय प्रशासन सहित डायल 112 नम्बर पर सूचित करे। बैठक में पार्षद आनंद अग्रवाल पार्षद आन्नद घिडियाल पोस्ट वार्डेन भारत भूषण अजितेन्द्र जयसवाल अनवर सहित व्यापार मण्डल के सदस्य मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे