गंदे पानी से भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण
गंदे पानी से भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण।
सड़क निर्माण अधूरा,भुगतान हुआ पूरा।
ग्रामीणों का आरोप आधा अधूरा बनाया गया सीसी रोड।
पानी की निकास का नही कोई रास्ता।
रमजान के महीने में गंदगी भरे रास्ते से गुजरने को मजबूरी।
सीसी रोड किनारे बने 9 इंच की दीवार ग्रामीणों के आवागमन का अकेला रास्ता।
एक एक करके रास्ता पार करने की मजबूरी।
जिम्मेदार मौज में जनता तकलीफ में।
यह मामला है डुमरियागंज विकास खण्ड के ग्राम गरदहिया का।
संवाददाता, बजरंगी प्रसाद चौधरी