September 18, 2024

इलाहाबाद की मशहूर लोकनाथ की होली

0

इलाहाबाद की मशहूर लोकनाथ की होली

वैसे तो भारत में हर जगह की होली मशहूर और लोकप्रिय है, क्योंकि यह जीवन और रंगों से जुड़ा हुआ पर्व है. यह प्रकृति और पर्यावरण का पर्व है, पर कुछ जगहें ऐसी हैं,

जहां की होली अपने अनूठे और अनोखेपन के कारण इतनी ज्यादा चर्चित हो जाती है कि हर कोई वहां जाकर एक बार होली का जश्न मनाना चाहता है. यह होली प्रयागराज शहर की लोकनाथ की है जो अन्य होलियों से थोड़ा हटकर है, जिस कारण आकर्षण का केंद्र है. इस होली में सामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचने के साथ साथ विदेशों से भी लोग पहुंचते है प्रयागराज की ऐतिहासिक कपड़ा फाड़ होली लोकनाथ चौराहे पर होली खेलने के लिए सुबह से ही होलियारों की भारी भीड़ पहुंची। हजारों की संख्या में लोग कपड़ा फाड़ होली आनन्द लिया। सुबह से ही युवाओं की टोलियां रंग-बिरंगे चेहरे में सड़कों पर निकल पड़ी।एक-दूसरे को अबीर-गुलाल और रंग लगाकर शुभकामनाएं देते नजर आए। होली को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे