September 21, 2024

समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद मऊ पहुंचे राजीव राय का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

0

 

ओम प्रकाश राजभर पर बोला जमकर हमला, कहा छड़ी बिना किसी के सहारे की खड़ी नहीं हो सकती , ओमप्रकाश राजभर को बताया राजनीतिक भस्मासुर

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राजीव राय को प्रत्याशी घोषित किया है । घोसी लोकसभा से सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजीव राय आज मऊ जनपद पहुंचे जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजीव राय का जमकर स्वागत किया । सब कार्यालय पहुंचे राजीव राय ने पत्रकारों से वार्ता कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला राजीव राय ने ओमप्रकाश राजभर को राजनीतिक भस्मासुर करार दिया और कहा कि सुभासपा की छड़ी निशान बिना किसी सहारे खड़ी नहीं हो सकती ।

राजीव राय ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर राजनीतिक भस्मासुर हैं और बिना किसी के सहारे उनकी छड़ी खड़ी नहीं हो सकती है और जो भी उनकी राजनीतिक विरासत को खड़ा किया उसको ही काटने में ओम प्रकाश राजभर लग जाते हैं । वही ओमप्रकाश राजभर सपा के राजीव राय को पिछले चुनाव में पाए गए वोटो का आंकड़ा बता रहे हैं मैं बता देना चाहता हूं कि पिछले लोकसभा चुनाव में सुभाष का के समर्थित प्रत्याशी को 39000 ही मात्र वोट मिले थे । तो जनता सिंगल डिजिट वाले प्रत्याशी के साथ रहेगी या डबल डिजिट वाले प्रत्याशी के साथ जाएगी । घोसी की जनता के साथ अहंकार की भाषा बोलेंगे , जनता के साथ झूठ , फरेब करेंगे तो घोसी की जनता उपचुनाव में तो अभी ट्रेलर दिखाया है लोक सभा चुनाव में जनता आपको पूरी मूवी दिखा देगी इस बार । राजीव राय ने ओम प्रकाश राजभर के बसपा प्रत्याशी को सेट करने के बयान पर कहा की ठीक किया ओम प्रकाश राजभर ने बता दिया की बसपा का प्रत्याशी इन्हीं का डमी प्रत्याशी आराहा है । सुभासपा केवल पार्टियों के प्रत्याशियों को सेट करने में लगे रहते हैं जनता से इनका कोई सरोकार नहीं रहता है ।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *