September 18, 2024

महिला ने रंगदारी और छेड़खानी का आरोप लगा कर वकील रणविजय सहित 4 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

0

महिला ने रंगदारी और छेड़खानी का आरोप लगा कर वकील रणविजय सहित 4 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

प्रयागराज के करेली थाने में वकील रणविजय सिंह सहित 4 लोगो के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है ,मामला नुरुल्ला रोड पर एक कमान को लेकर एग्रीमेंट का है पीड़ित श्वेता शर्मा का आरोप है की नुरुल्ला रोड पर उसके पति के नाम पर घर है जिसका एग्रीमेंट बनवा कर उसके पति के मकान पर रणविजय सिंह ,मोहम्मद आशिफ,और कुछ लोगो ने कब्ज़ा कर लिया था ,जिसका मुकदमा करेली थाने में पंजीकृत कराया गया था। तब से अब तक वो खुद अपने मुक़दमें की पैरवी कर रही है श्वेता शर्मा का आरोप है कि विपक्षी लोग उस पर लगातार मुकदमा खत्म करने का दबाव बना रहे थे और लगातार धमकियां देते थे, श्वेता शर्मा का आरोप है कि 15 मार्च को वो अपने पति मोनीष परवेज़ अंसारी के साथ रात में घर जा रही थी तभी स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार रणविजय सिंह मोहम्मद आशिफ , जमाल टोपी और वसीम रसूल पुर ने अकबरपुर में मनोहर दास की बगिया के पास उसको रोक कर उसको कार के अंदर खींच कर बत्तमीजी करने लगे और जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी ,पीड़ित महिला के मुताबिक रणविजय सिंह ने उससे कहा कि अपने पति से कहो कि मुक़दमें की पैरवी न करे और 20 लाख रुपये दे ,पीड़ित के मुताबिक उस वक्त उसने किसी काम का रखा अपना 18 हज़ार रुपये उसे दे दिया। लेकिन फिर भी इन लोगो ने उसे नही छोड़ा बाद में चिल्लाते हुए वो कार से कूद गई ,घटना के कई दिन बाद तक पीड़ित चुप रही बाद में उसने हिम्मत करके करेली थाने में रणविजय सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए करेली थाने तहरीर दी , जिस पर करेली पुलिस ने रणविजय सिंह मोहम्मद आशिफ,जमाल टोपी,और वसीम रसूल पुर के खिलाफ धारा 147,148,323,386,342,354,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया ,पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी हालांकि अभी कोई गिरफ्तार नही हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे