December 4, 2024

शादी से तीन दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या जुझारनगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात

0

शादी से तीन दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या जुझारनगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात

कल दोपहर से गायब था युवक तीन दिन बाद होनी थी मृतक की शादी

बारीगढ़ थाना जुझारनगर अंतर्गत एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पर विदुअन पुरवा निवासी गोलू अहिरवार का शव खून से लथपथ हालत में खेत पर मिली है आपको बतला दें गोलू अहिरवार कल दोपहर से गायब था और तीन दिन बाद मृतक गोलू अहिरवार की शादी थी।
घटना की जानकारी जैसे ही थाना जुझारनगर पुलिस को लगी तो थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह अपने पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
फिलहाल एफएसएल व थाना जुझारनगर टीम घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से तथ्यों की छानबीन में जुटी हुई है आइये सुनते है ए एस पी विक्रम सिंह ने मीडिया को क्या जानकारी दी।।

रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *