September 18, 2024

खजुराहो में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा इस बार 400 के पार

0

खजुराहो में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा इस बार 400 के पार

छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित आज एक विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा इस बार 400 के पार और एक बार फिर मोदी सरकार का आह्वान करते हुए आयोजित इस बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश की सभी 29 में से 29 सीटे जीतने का आह्वान किया ।


खजुराहो लोकसभा छेत्र की खजुराहो में आयोजित इस बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह हमने विधानसभा में एक रिकार्ड कायम किया है उसी तरह लोकसभा के चुनाव में भी हम ऐतिहासिक सीटें जीत कर रिकार्ड कायम करेंगे ।
वही मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कहा की खजुराहो वह स्थान है जहां भगवान मतंगेश्वर की विशेष कृपा जिस पर होती है और आशीर्वाद मिलता है वह आशीर्वाद पूरी तरह फलीभूत होता है, आपने धारा 370 जैसी कई महत्वपूर्ण बायदे पूरे होने के साथ देश में आज सुरक्षा के भाव पैदा हुए हैं सहित की योजनाओं को भी आपने सभा के माध्यम से बताया ।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 हो चाहे तीन तलाक, नारी सुरक्षा, भ्रष्टाचार एवं विकास की विभिन्न सौगातो से देश आज आगे बढ़ रहा है, वही आपने कहा की हमारा लक्ष्य है कि हमारा बूथ मजबूत हो हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे, आज आए सभी बूथ कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप ही हमारे पार्टी के सिपाही है, वही अपने एक बार फिर मोदी सरकार और 400 के पार का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं में जान फूकने का काम किया , तत्पश्चात वह खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर दर्शन लाभ प्राप्त कर पूजा अर्चना की इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित जिले के सभी विधायक एवं राज्य के मंत्री भी उपस्थित रहे ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे