March 27, 2025

केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की प्रेस वार्ता

0

केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की प्रेस वार्ता

*पूर्व गृहमंत्री, वर्तमान राज्य मंत्री एवं संभागीय प्रभारी सहित विधायक एवं संयोजक रहे उपस्थित*
*पिछले बार की अपेक्षा इस बार और अधिक मार्जिन से जीतेंगे हम खजुराहो लोकसभा*….
दिनांक 25 फरवरी रविवार को विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथि में संपन्न होने वाले खजुराहो लोकसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर खजुराहो नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, संभागीय संगठन प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, खजुराहो लोकसभा संयोजक सदानंद गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बृज गोपाल लोया, जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला एवं सह प्रभारी अरविंद रावत उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संभागीय प्रभारी ने कहा कि खजुराहो लोकसभा में कांग्रेस युद्ध से पहले हार मानकर मैदान छोड़कर भाग गई है और उसने अपनी B टीम को आगे किया है! भारतीय जनता पार्टी हर लोकसभा सीट को देश में सर्वोत्तम मतों से विजई बनाने के उद्देश्य से कार्य करती है। हमारा प्रयास भी यही होगा कि खजुराहो लोकसभा भी ऐतिहासिक मतों से देश की सर्वाधिक जीतने वाली लोकसभा सीट बने।
देश को जहां विपक्षी गठबंधन जातियों में बांटने में लगा हुआ है उनके पास कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं है वहीं हमारे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने की दिशा में समाज को गरीब, महिला, युवा, किसान चार वर्गों में विभाजित कर सभी जातियों को शून्य मानकर उनके उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि उक्त सभा में लगभग 50000 की भीड़ होने की संभावना है क्योंकि इस जनसभा में बूथ समिति के सदस्यों के अलावा शक्ति केंद्र, मंडल समिति एवं विभिन्न मोर्चो के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि प्रेस वार्ता के पश्चात सभी वरिष्ठ नेता गणों के द्वारा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल का निरीक्षण भी किया गया ।

 

ख़बरजगत के लिये छतरपुर से उदय नारायण अवस्थी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *