फर्जी थानाध्यक्ष बन ठगी करने के मामले में दो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़
प्रयागराज। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर उतराव पुलिस ने फर्जी थानाध्यक्ष बन एक युवक से रुपए ऐंठने के मामले दो लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
उतराव थाना क्षेत्र के रसूलपुर बारो गांव निवासी राजा दशरथ पुत्र रामदुलार ने पुलिस को दी गईं तहरीर में बताया कि उसका पत्नी से आपस में विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी कई बार बिना बताये चली जाती थी। बताया की बीते नौ दिसंबर को उसकी पत्नी बिना बताये घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नही चला। तो ग्यारह दिसंबर की दोपहर में उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एसओ उतरांव बोल रहा है।तुम थाने आ जाओ तुम्हारे खिलाफ एनसीआर लिखा गया है। पीड़ित थाने जाने के लिए तैयार था ।लेकिन फर्जी दारोगा ने कहा कि तुम थाने मत आओ हम लोग खुद तुम्हारे घर आयेंगे। बारह दिसंबर को पीड़ित के साले रामजी बिन्द पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सरायपीथा थाना हण्डिया व उसके साथ यादुवेंद्र प्रताप सिंह जो अपने आप को थानाध्यक्ष उतराव बता रहा था। आरोप है कि उसने समझौते के नाम पर उससे बीस हजार रूपया ठग लिया। व जाते जाते उसके साथ गाली गलौज की। पीड़ित जब उतराव थाने आया तो पता चला कि उसके खिलाफ़ कोई मुकदमा दर्ज़ नही है। बल्कि वह धोखे का शिकार हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में पुलिस मुकदमा दर्ज़ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस मामले में उतराव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला